


बीकानेर में नशा मुक्त अभियान का आगाज, युवाओं ने संभाली बागडोर
बीकानेर में बढ़ते नशे के खिलाफ अब शहर के युवा खुलकर सामने आ गए हैं और आज से इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की जा रही है। सोशल मीडिया पर इस मुहिम को अपार समर्थन मिल रहा है। युवाओं के साथ-साथ राजनेता, प्रबुद्धजन, अधिवक्ता, महिलाएं और युवतियां भी इस पहल का खुलकर समर्थन कर रही हैं। “अभी नहीं तो कभी नहीं,” जैसे प्रभावी नारों के साथ सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट किए जा रहे हैं।

बीते 24 घंटों में हजारों युवाओं ने इस मुहिम का समर्थन किया है और आज सुबह 11 बजे गंगा थियेटर पर सभी से एकत्र होने का आह्वान किया गया है। इस अभियान के कारण प्रशासन भी सतर्क हो गया है और कलेक्ट्रेट में विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।