

अखनूर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के अखनूर क्षेत्र में सोमवार सुबह आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाया और गोलीबारी की। हमला बटाल गांव में शिव मंदिर के पास हुआ, जहां तीन से चार आतंकियों ने घात लगाकर सेना के वाहनों पर गोलियां चलाईं। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर लिया और सघन तलाशी अभियान शुरू किया।
सूत्रों के मुताबिक, हमलावर आतंकी शिव मंदिर के आसपास छिपे हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना, और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम मिलकर तलाशी अभियान चला रही हैं। यह घटना सुबह लगभग सात बजे हुई और इलाके में अब सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

सुरक्षा बलों का यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक कि इलाके में छिपे सभी आतंकियों को पकड़ नहीं लिया जाता।