


नोखा थाना क्षेत्र में नाबालिग से मारपीट और बाइक छीनने की घटना सामने आई है। इस मामले में पलान निवासी व्यक्ति ने कैलाश, मुकेश, और अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 22 अक्टूबर की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की बताई जा रही है। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसके नाबालिग बेटे को रोककर जातिसूचक गालियां दीं और उसके साथ मारपीट कर बाइक छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
