कोलायत थाना क्षेत्र के झझु में 23 अक्टूबर को एक युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे मेडिकल दुकान से इंजेक्शन और ग्लूकोज लगाया गया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। मृतक के बड़े भाई भंवरलाल ने इस मामले में मर्ग दर्ज करवाई है।
घटनाक्रम
भंवरलाल के अनुसार, उसके छोटे भाई अशोक को बेहोशी के बाद पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

