नापासर रोड पर गाढ़वाला के पास एक दुखद घटना घटी है, जहां बीती रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे की है, जब सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया है। सूचना मिलते ही खदिमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादार तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल युवक को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक के पास से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान बिट्टू पुत्र बबलू मंडल, निवासी बिहार, के रूप में हुई। शव को मोर्चरी में रखा गया है। इस दौरान युवक को अस्पताल पहुंचाने में हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोएब भाई, राजकुमार खडग़वावत, मो. जुनैद ख़ान, ताहिर हुसैन, मो. सतार और रमजान का सहयोग रहा।

