बीकानेर में देर रात तक दुकानों के संचालन को लेकर पान मर्चेंट एसोसिएशन ने एसपी से मुलाकात की और अपनी मांगें रखीं। एसोसिएशन ने जानकारी दी कि शहर में लगभग 400 पान की दुकानें हैं, जिनमें से 150 से अधिक दुकानों पर रात के समय ही बिक्री अधिक होती है। उन्होंने बताया कि दीपावली का त्यौहार निकट होने के कारण रात के समय अधिक ग्राहक आते हैं, जिससे बाजार की रौनक बढ़ जाती है।
एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से रात के समय दुकानों के खुलने की अनुमति मांगी। पदाधिकारियों ने बताया कि एसपी ने इस मांग को सकारात्मक रूप से सुना और आश्वासन दिया है कि इस पर विचार किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वाले सदस्यों में अध्यक्ष उमेश सोलंकी, कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद सेवग, सचिव तरुण शर्मा उर्फ शिवजी, जेठमल जी, हेमंत, इकबाल, श्यामजी, पीयूष रामदेव, श्रीराम, विष्णु, गिरिराज और अन्य व्यापारी शामिल थे।

