जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लूनकरणसर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लूनकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित गुरुद्वारे के सामने से उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में तलाशी अभियान के दौरान दो महिलाओं को 12 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है।
तलाशी के दौरान इन महिलाओं से अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ, जिसके पश्चात पुलिस ने इसे जब्त कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, ताकि इस मामले से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके। जिले में नशे के खिलाफ यह अभियान जारी है, और पुलिस ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

