एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के छात्रों ने सोमवार को डूंगर कॉलेज से जिला कलेक्ट्रेट परिसर तक ‘छात्र गर्जना रैली’ निकाली। इस रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
छात्रों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली और कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। इन मांगों में मुख्य मुद्दा यह था कि डूंगर कॉलेज परिसर में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है, जिसे नियंत्रित करने के लिए कॉलेज परिसर में अस्थाई पुलिस चौकी खोली जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि चौकी में दो महिला और दो पुरुष कांस्टेबल तैनात किए जाएं।
छात्रों ने बीकानेर शहर में बढ़ते नशे की समस्या पर चिंता जताई और कहा कि वे चाहते हैं कि बीकानेर को नशामुक्त बनाया जाए ताकि आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

