बीकानेर में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज पीबीएम अस्पताल में जारी है। पहला हादसा रायसर के पास और दूसरा उदयरामसर गांव के आगे हुआ।
पहली घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की है, जहां सुबह करीब 6 बजे देशनोक के दो युवक बाइक पर बीकानेर आ रहे थे। धारणिया पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। मृतक की पहचान दिनेश खत्री (सदर बाजार देशनोक निवासी) के रूप में हुई है, जबकि उसका साथी रमेश पाणेचा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
दिनेश और रमेश नियमित रूप से बीकानेर के पवनपुरी स्थित जिम में एक्सरसाइज के लिए जाते थे। हादसे की खबर से देशनोक में शोक की लहर दौड़ गई है।
दूसरी घटना रायसर गांव से आगे हुई, जहां गुरुवार देर रात एक स्लीपर बस और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार भादर सिंह (रायसर निवासी) की मौत हो गई। सूचना मिलने पर नापासर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू किया। मृतक का शव नापासर अस्पताल में रखा गया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

