दूध देने की बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में जेएनवीसी थाने में 45 वर्षीय मांगीलाल विश्नोई ने शिवकरण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। घटना 3 अक्टूबर की दोपहर शिव कॉलोनी की है। पीड़ित मांगीलाल ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे और शिवकरण के बीच दूध देने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपित ने उसके बेटे के साथ गाली-गलौच की और फिर मारपीट की। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

