नोखा पुलिस थाने में शादी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। लखारा चौक, नोखा मंडी के निवासी लालचंद पींचा, पुत्र मोहनलाल पींचा, ने इस मामले में एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
परिवादी लालचंद का आरोप है कि आरोपियों ने मिलकर एक साजिश के तहत फर्जी विवाह का नाटक रचा और उसके साथ सात लाख रुपए की धोखाधड़ी की। इसके अलावा, महिला आरोपी ने उसके घर से आभूषण और 50 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए।
लालचंद का दावा है कि आरोपियों ने उसे झूठे विवाह में फंसा कर उसकी बड़ी रकम हड़प ली। पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर महाराष्ट्र निवासी अर्चना संतोष, जोरावपुरा बास नोखा के लीलाधर सैन, पाली के दिलीप कुमार, बाड़मेर के कैलाश सिंघवी, और महाराष्ट्र के केशरीमल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

