


विपक्षी दलों के कई सांसदों ने भाजपा के एक सदस्य पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर चर्चा कर रही संयुक्त संसदीय समिति नियमों के अनुसार कार्य नहीं कर रही है। इस असहमति के चलते, मंगलवार को हुई समिति की बैठक का विपक्षी सांसदों ने बहिष्कार कर दिया।
विधेयक पर सुझाव मांग रही समिति:
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति देशभर में लोगों और हितधारकों से सुझाव मांग रही है। सोमवार को भी इस मुद्दे पर एक बैठक हुई थी, जिसमें विधेयक पर चर्चा की गई। समिति विभिन्न शहरों में जाकर हितधारकों से संवाद कर रही है, ताकि विधेयक पर व्यापक राय ली जा सके।
कई विपक्षी सांसदों ने किया बहिष्कार:
- Advertisement -

मंगलवार की बैठक के दौरान विपक्षी दलों के सदस्य, जैसे कल्याण बनर्जी, गौरव गोगोई, ए राजा, मोहम्मद अब्दुल्ला, और अरविंद सावंत, नाराज होकर बैठक से बाहर चले गए। उनका आरोप था कि भाजपा के एक सदस्य ने अपमानजनक टिप्पणी की है। हालांकि, करीब एक घंटे बाद कुछ विपक्षी सांसद दोबारा बैठक में लौट आए।
वहीं, भाजपा के सदस्यों ने दावा किया कि समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल को अपशब्द कहे जा रहे थे। यह लगातार दूसरा दिन है जब मतभेदों के कारण विपक्षी सदस्य बैठक से उठकर बाहर चले गए।
समिति की कार्यशैली को लेकर विपक्ष का यह विरोध समिति में बढ़ते टकराव और असंतोष को दर्शाता है।