नोखा थाना क्षेत्र के रोही जैसलसर में 16 सितम्बर को करंट लगने से एक व्यक्ति के दोनों हाथ कटने की दर्दनाक घटना सामने आई है। इस मामले में बाबूलाल पुत्र गोविंदराम ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी बाबूलाल ने बताया कि उसका भाई एक कृषि फॉर्म में काम कर रहा था, जब यह हादसा हुआ। उसके भाई को ट्रांसफार्मर से करंट लग गया, जिसकी चपेट में आने से उसके दोनों हाथ कट गए। इस हृदयविदारक घटना के बाद पुलिस ने बाबूलाल की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और मामले से जुड़े तथ्यों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

