


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार और धमकी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आदित्य विक्रम बच्चों द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक को बाधित करते हुए दिखते हैं, जहां वे धमकाते हुए कहते हैं, “हो गया प्रोग्राम, चलो… जाओ यहां से।”
यह घटना शुक्रवार को राघौगढ़ के केनरा बैंक तिराहे पर हुई, जहां ‘मैं हूं अभिमन्यु’ अभियान के तहत जेपी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान थाना प्रभारी जुबेर खान, एसडीओपी दीपा डोडवे, और पुलिस स्टाफ भी मौके पर मौजूद थे। तभी आदित्य विक्रम सिंह अपने ड्राइवर ऊधम सिंह राजपूत के साथ वहां पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया।
आदित्य विक्रम सिंह हाथ में सिगरेट लिए पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आए। उन्होंने टीआई जुबेर खान के चेहरे पर सिगरेट का धुआं छोड़ा और महिला एसडीओपी दीपा डोडवे को धमकी दी, “कल पूरी तैयारी के साथ आऊंगा, तुम्हारा घर फूंक दूंगा।” इस दादागिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

राघौगढ़ थाना प्रभारी जुबेर खान की शिकायत पर आदित्य विक्रम सिंह और उनके ड्राइवर ऊधम सिंह राजपूत के खिलाफ अभद्रता और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। एसडीओपी दीपा डोडवे ने पुष्टि की है कि आदित्य विक्रम सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।