गुजरात के अहमदाबाद फॉरेन पोस्ट ऑफिस से 1.70 करोड़ रुपये मूल्य का हाइब्रिड गांजा बरामद किया गया है। अहमदाबाद सिटी साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांजे को पार्सलों के भीतर खिलौनों और महिलाओं के जूतों में छिपाकर रखा गया था।
गुजरात पुलिस के मुताबिक, गांजे से भरे यह पार्सल अहमदाबाद के एक विदेशी डाकघर अनुभाग में पाए गए। प्रारंभिक जांच से यह संभावना जताई जा रही है कि इस गांजे की खरीद डार्क वेब के जरिए की गई हो सकती है और इसका लिंक विदेश से जुड़ा हो सकता है।
शनिवार रात को 37 पार्सलों में भरा 5.670 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाला गांजा जब्त किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.70 करोड़ रुपये आंकी गई है।
साइबर क्राइम ब्रांच और कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने इन पार्सलों को ‘डिलीवरी’ के लिए भेजे जाने से पहले ही जब्त कर लिया। अधिकारियों को मादक पदार्थ तस्करों द्वारा इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का इस्तेमाल कर विदेश से प्रतिबंधित सामग्री मंगवाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह निगरानी शुरू की गई थी।
- Advertisement -
साइबर क्राइम ब्रांच के अनुसार, 37 संदिग्ध पार्सल का पता लगाया गया, जिनमें कुल 5.670 किलोग्राम गांजा था। इन पार्सलों को बच्चों के खिलौनों और महिलाओं के जूतों में छिपाकर रखा गया था। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।

