

राजस्थान के रावतभाटा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और कई अन्य अधिकारियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे हड़कंप मच गया। मंत्री और अन्य घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां मंत्री दिलावर को संक्रमण से बचाने के लिए इंजेक्शन दिए गए। फिलहाल, उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
यह घटना शुक्रवार को श्रीपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई, जब मंत्री भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जब वे शौचालय का निरीक्षण कर रहे थे, तभी उन पर और उनके साथ मौजूद अधिकारियों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित हमले के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया।

गुरुवार को मंत्री दिलावर ने कोटा में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के नवीन भवन का भूमि पूजन किया था और प्रदेश में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती व शिक्षा सुधार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी थी।