

राजगढ़ थाना क्षेत्र के रामबास मोहल्ले में मंगलवार को एक युवती का शव गंदे पानी की डिग्गी में मिला। युवती सोमवार सुबह से लापता थी और काफी समय से मानसिक अवसाद से जूझ रही थी, जिसका इलाज चल रहा था। युवती की पहचान मनीषा, वार्ड 28 निवासी, के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से गंदे पानी और दलदल में फंसे शव को बाहर निकाला गया। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी, और डिग्गी के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मनीषा के भाई ने बहन के लापता होने की रिपोर्ट राजगढ़ थाने में दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि बिना किसी सूचना के मनीषा घर से गायब हो गई थी। मंगलवार को तलाश के दौरान रामबास मोहल्ले की गंदे पानी की डिग्गी में उसका शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि युवती की मौत किन हालातों में हुई और क्या यह अवसाद से जुड़ी कोई घटना हो सकती है।