

बांदनवाड़ा टोल नाके के पास मंगलवार शाम को एक ट्रेलर की केबिन में अचानक आग लग गई, जिससे ट्रेलर चालक और परिचालक की जान बाल-बाल बची। ट्रेलर की केबिन में आग लगते ही चालक और परिचालक ने फौरन केबिन से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर समय पर दमकल नहीं पहुंचने के कारण टोलकर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों ने अपने प्रयासों से आग पर काबू पाया।
यह हादसा केकड़ी जिले के भिनाय थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 पर स्थित बांदनवाड़ा टोल नाके पर हुआ, जब एक ट्रेलर भीलवाड़ा की तरफ से आकर टोल नाका पार करने ही वाला था कि अचानक उसकी केबिन में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा केबिन आग की लपटों से घिर गया, लेकिन चालक और क्लीनर ने सूझबूझ दिखाते हुए समय पर बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली।
शाम करीब 4 बजे हुई इस घटना ने आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मचा दिया। आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, मगर दमकल गाड़ी के न पहुंचने पर टोलकर्मियों और स्थानीय लोगों ने स्थानीय संसाधनों और पानी के टैंकर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।