नवरात्रि के पावन अवसर पर नत्थूसर बास, बीकानेर स्थित माँ करणी सेवा समिति द्वारा लगातार 10वें वर्ष भी कन्याओं का पूजन और भोजन कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी पवन कुमार राठी के अनुसार, इस वर्ष 2151 कन्याओं का पूजन और भोजन हनुमान जी मंदिर, नत्थूसर बास में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथियों में संत रामझरोखे सरजू दास जी महाराज, विलासनाथ जी महाराज, श्याम सुन्दर जी महाराज और अजरानंद जी महाराज शामिल थे।
समिति के अध्यक्ष राकेश सांखला ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत 2017 में 551 कन्याओं के पूजन और भोजन से हुई थी, जो अब 2151 कन्याओं तक पहुंच गई है। कार्यक्रम संयोजक नंदकिशोर गहलोत ने जानकारी दी कि माँ दुर्गा के छायाचित्र का पूजन और आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उपस्थित सदस्यों और स्थानीय निवासियों के साथ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन, मेहंदी, प्रसाद और नगद दक्षिणा प्रदान की गई।
समिति संरक्षक जयदीप और नवल सांखला ने बताया कि कन्याओं को मंदिर तक लाने के लिए समिति की ओर से टैक्सी की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष योगदान देने वालों में दिनेश प्रजापत, जयदीप सांखला, नवल सांखला, विकास भाटी, जीतू बीकानेरी, और अन्य सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

