बीकानेर। लूणकरणसर पुलिस ने ग्वार चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी उस मामले से संबंधित है, जिसमें लगभग 8 महीने पहले अनाज मंडी से एक ट्रक ग्वार चोरी किया गया था।
लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश कुमार विश्नोई ने बताया कि फरवरी में एक दुकान से ग्वार भरकर ट्रक लोड किया गया था, लेकिन वह संबंधित स्थान पर नहीं पहुंचा और आरोपियों ने ग्वार का गबन कर लिया। व्यापारी सुनील कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
थाना अधिकारी ने सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह की अगुवाई में एक टीम का गठन किया, जिसमें कांस्टेबल वीरेंद्र कालेर, सुनील ढाका, और महिला कांस्टेबल कविता शामिल थीं। टीम ने आरोपियों को ट्रेस करके राजाराम पुत्र राजूराम, निवासी पोशाल, और रेखराम को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से ट्रक भी बरामद किया गया है।
Sign in to your account