बीकानेर में सड़क दुर्घटना: युवक की गिरने से हुई मौत
बीकानेर। एक युवक की गाड़ी से गिरने के कारण मौत हो गई, जब अचानक गाड़ी का गेट खुल गया। यह घटना नाल पुलिस थाना क्षेत्र में 6 अक्टूबर को हुई। मृतक के पिता, सुभाषचंद्र ने पुलिस में मर्ग दर्ज करवाई है।
प्रार्थी ने बताया कि वह अपने बेटे विकास और ड्राइवर कमल के साथ पिकअप गाड़ी में फलौदी जा रहे थे। जब गाड़ी को गोलाई में घुमाया गया, तभी अचानक गेट खुल गया। इस दौरान नींद में सोए विकास नीचे गिर गए और उन्हें सिर में गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान विकास की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर लिया गया है।

