

चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने बीती रात खुद का गला कांच की बोतल से काटने का प्रयास किया। घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक, जो नशे का आदी बताया जा रहा है, मारपीट से आहत होकर इस तरह का कदम उठाने पर मजबूर हुआ।
कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक, यह घटना शिवाजी सर्कल के पास की है, जहां बुधवार रात करीब 9 बजे घायल युवक शकील को लोगों ने गंभीर स्थिति में पाया। उसके गले से लगातार खून बह रहा था। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार, शकील का कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था, जिसमें उसके साथ मारपीट की गई थी। इस घटना से आहत होकर उसने खुद को घायल कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, शकील पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है और वह नशे का आदी है।