


बांदीकुई के सिकंदरा रोड पर स्थित मधुर अस्पताल में एक महिला के इलाज के दौरान हुई लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई, जिससे उसके परिजनों में भारी आक्रोश पैदा हो गया। बुधवार को गुड्डी देवी नाम की महिला को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
महिला के परिजन मृतक के शव को जयपुर से वापस मधुर अस्पताल लेकर आए और वहां जमकर हंगामा किया। बांदीकुई थाना अधिकारी प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गुड्डी देवी के ससुर का आरोप था कि अस्पताल के स्टाफ ने महिला को रेफर करने से पहले तीन गलत इंजेक्शन दिए, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई।

स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन और परिजनों के बीच कई बार समझौते की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती गई। गुस्साए परिजनों ने बांदीकुई सिकंदरा मार्ग को जाम करने का प्रयास किया, जिसके चलते तीन थानों की पुलिस और अतिरिक्त आरएसी दल मौके पर तैनात रहा। अंततः, एसडीएम राम सिंह राजावत की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने समझौता किया, और फिर मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।