


राजस्थान: बीजेपी की भजनलाल सरकार में मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा बिना सरकारी आवास के हैं। जानें, आवास आवंटन के 7 महीने बाद भी वे क्यों नहीं कर पाए हैं शिफ्ट।
राजस्थान में भजनलाल सरकार में बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के हालात कुछ खास अच्छे नहीं हैं। उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, जिससे वे सरकारी कार्यालयों से दूरी बनाए हुए हैं। वहीं, उन्हें जो सरकारी मंत्री बंगला आवंटित किया गया है, उसमें भी वे स्थानांतरित नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि वह बंगला अभी खाली नहीं है।
अवश्य ही, डॉ. मीणा को आवास आवंटित किया गया है; दरअसल, वे स्वयं आवास आवंटन समिति के अध्यक्ष हैं। लेकिन समस्या यह है कि उन्हें जो आवास आवंटित हुआ है, वह पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के परिवार द्वारा अभी भी उपयोग में है।

14 सिविल लाइंस आवंटित, लेकिन कब्जा नहीं दिया गया भजनलाल सरकार ने 14 जनवरी को 17 मंत्रियों को राजकीय आवास आवंटित किए थे, उसके बाद 9 फरवरी को 6 मंत्रियों को सरकारी बंगलों का आवंटन किया गया। इनमें डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को 14 सिविल लाइंस आवंटित किया गया है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह बंगला पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत के निधन के बाद उनके परिवार के पास है।
- Advertisement -
इसमें बीजेपी के पूर्व विधायक नरपत सिंह राजवी का परिवार रह रहा है। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के लिए सरकारी आवास आवंटन को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग में बार-बार प्रयास जारी हैं। समस्या यह है कि यदि 14 सिविल लाइंस खाली नहीं हो पाता, तो उन्हें वैकल्पिक सरकारी आवास कहां दिया जाए। कैबिनेट मंत्री के लिए उनके श्रेणी के सरकारी आवास की उपलब्धता काफी सीमित है। सिविल लाइंस में इनकी उपलब्धता लगभग शून्य है, जबकि गांधीनगर और अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की समस्या है।