सेना के जवान रामस्वरूप के निधन के मामले में बीकानेर के कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल पर धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी है, लेकिन अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर डटे हुए हैं, और आज शनिवार को सांसद हनुमान बेनीवाल शाम पांच बजे पहुंचने की उम्मीद जता रहे हैं। बेनीवाल ने साढ़े तीन बजे अपने पोस्ट में लिखा है कि वह नागौर से निकल चुके हैं और साढ़े चार बजे तक बीकानेर पहुंच जाएंगे।
वहीं, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर जल्द कार्रवाई की मांग की है। पत्र में जयंत ने उल्लेख किया है कि आम जन में आक्रोश बढ़ रहा है और जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। इस मामले को लेकर हनुमान बेनीवाल और राहुल कस्वा ने भी पहले पत्र लिखकर न्याय की मांग की थी।
प्रदर्शनकारी मुख्य तीन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं:
- सैनिक रामस्वरूप को शहीद का दर्जा दिया जाए।
- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को पद से हटाया जाए।
- रामस्वरूप का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाए।

