बिजली कंपनी के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। यह घटना मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की है, जहां पर कंपनी का कर्मचारी काम कर रहा था। इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार कर्मचारी तेजकरण मेघवाल है।
परिजनों और मोहल्लेवासियों ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए मोर्चरी के बाहर धरना लगाया है। उनका आरोप है कि बिजली कंपनी ने अपने कर्मचारी को सेफ्टी उपकरण नहीं दिए, जिसके चलते उसकी मौत हुई।

