बीकानेर: ताइक्वांडो टीम के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत, जिला परिषद ने दिए जांच के आदेश
बीकानेर से झुंझुनू खेलने गई सरकारी स्कूल की ताइक्वांडो टीम के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। बालिकाओं ने लौटकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सोहन लाल को स्कूल प्रबंधन की अभद्रता की शिकायत दी।
शिकायत के अनुसार, झुंझुनू में आयोजित स्टेट लेवल स्कूल टूर्नामेंट के दौरान टीम को भूखा रखा गया और अभ्यास का मौका नहीं दिया गया, जिससे उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ। साथ गई शिक्षिका का व्यवहार भी छात्राओं के प्रति अनुचित बताया गया।
मामला संज्ञान में आते ही जिला परिषद के सीईओ ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।
- Advertisement -
गौरतलब है कि जब यह घटना हुई, उसी समय जिला परिषद सभागार में महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न पर कार्यशाला आयोजित की जा रही थी, जिसका नेतृत्व जिला कलेक्टर कर रहे थे। अब जिला प्रशासन ने बालिकाओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

