उदयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद घायल युवक के परिजनों और समाज के लोगों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। माहौल गरमाते देख पुलिस ने हालात संभालने के लिए किया लाठीचार्ज
उदयपुर में सूरजपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार देर रात हुई चाकूबाजी के बाद माहौल गरमा हो गया। बाइक से कट मारने की बात पर हुए विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इससे नाराज घायल युवक के परिजनों और समाज के लोगों ने अस्पताल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। घटना रात करीब 10 बजे की है।
जानकारी के अनुसार चेतन सिंह पंवार निवासी रावजी का हाटा बाइक से गुलाबबाग शेर वाली फाटक की ओर जा रहा था। इसी दौरान हेलावाड़ी निवासी शोएब तेज गति से बाइक चलाते हुए चेतन के सामने से कट मारकर निकल गया। इसी बात पर दोनों में बहस शुरू हो गई, गुस्से में चेतन ने शोएब पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू शोएब के कंधे में फंस गया, जिसके बाद चेतन मौके से फरार हो गया।

