


Sirohi: महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय (पुराना भवन) सिरोही के छात्र-छात्राओं ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की तकनीकी प्रोसेस के बारे में बताया गया। उन्हें प्लांट के रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी गई।
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता मनीष अरोड़ा के निर्देशन एवं सामाजिक विकास विशेषज्ञ श्रीकांत शर्मा के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई की ओर से महात्मा गांधी सिरोही के 1 विद्यार्थियों को (5.0 एमएलडी एसटीपी ) सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण करवाया गया।

इस मौके पर आरयूआईडीपी केप ईकाई के सहायक सामुदायिक अधिकारी विजया भारती सोनी ने छात्र-छात्राओं को परियोजना की जानकारी देते हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के भ्रमण के उद्देश्यों के बारे में चर्चा की। सिवरेज प्रणाली के उपयोग, रखरखाव व विद्यार्थियों की भूमिका पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एलएंडटी लिमिटेड के इंजीनियर ओमकार कुशवाह ने विद्यार्थियो को सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से तकनीकी जानकारी दी गई। इस दौरान पानी के संशोधन के बारे में भी बताया गया।