


दौसा में एक कार्यक्रम में आए सचिन पायलट भाजपा पर जमकर बरसे। जहां उन्होंने कहा है कि भाजपा के नेताओं का बोलने का स्तर ठीक नहीं है। पायलट ने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी के लिए उनके जो मंत्री बिट्टू का बयान आया है, वह निश्चित रूप से निंदनीय है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए, लेकिन जब अशोक गहलोत की सचिन पायलट के लिए की गई अभद्र टिप्पणी पर वे बगले झांकने लगे।
कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट दौसा के भांडारेज में किसान सम्मेलन और स्वर्गीय मिट्ठू राम सैनी मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शिरकत की। जहां सचिन पायलट का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सचिन पायलट ने मीडिया से रूबरू होते कहा कि मैं मानता हूं सरकार पूरी तरह से फेल है, प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चरमरा चुका है।
उधर, दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने भाषण के दौरान इशारों में कह दिया कि सचिन पायलट का भी मौका आने वाला है। उनका यह इशारा राजस्थान की राजनीति में पायलट मुख्यमंत्री बनने की ओर था, जिसके चलते एक बार फिर सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने की उम्मीदें जग गई है।

भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा कि संगठन कुछ बोलता है और सरकार कुछ बोलती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो कांग्रेस पार्टी का परफॉर्मेंस रहा, उसको देखकर भाजपा हताशा है। जिस प्रकार सरकार को काम करना चाहिए, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास होना चाहिए। बीजेपी को बिजली-पानी पर ध्यान देना चाहिए।