Khabar21
  • होम
  • बीकानेर
  • राजस्थान
  • देश-दुनिया
  • व्यापार
  • मनोरंजन
  • धार्मिक
  • करियर
  • खेल
Reading: हिज़्बुल्लाह के पेजर्स का इस्तेमाल: धमाकों के तरीके और महत्वपूर्ण जानकारी
Share
Aa
Aa
Khabar21
  • होम
  • बीकानेर
  • राजस्थान
  • देश-दुनिया
  • व्यापार
  • मनोरंजन
  • धार्मिक
  • करियर
  • खेल
Search
  • होम
  • बीकानेर
  • राजस्थान
  • देश-दुनिया
  • व्यापार
  • मनोरंजन
  • धार्मिक
  • करियर
  • खेल
Follow US
Khabar21 > Blog > crime > हिज़्बुल्लाह के पेजर्स का इस्तेमाल: धमाकों के तरीके और महत्वपूर्ण जानकारी
crimeदेश-दुनिया

हिज़्बुल्लाह के पेजर्स का इस्तेमाल: धमाकों के तरीके और महत्वपूर्ण जानकारी

editor
editor Published September 18, 2024
Last updated: 2024/09/18 at 1:44 PM
Share
SHARE
Chat on WhatsApp
Share News

लेबनान की राजधानी बेरुत में 17 सितंबर को कई पेजर में धमाके होने से नौ लोगों की मौत हुई है और क़रीब 2800 लोग घायल हुए हैं.

Contents
1. लेबनान में पेजर धमाके: कब और क्या हुआ?2. पेजर फटे कैसे?3. पेजर धमाकों में चोटिल कौन हुआ?4. धमाकों के लिए कौन ज़िम्मेदार?5. हिज़्बुल्लाह पेजर्स का इस्तेमाल क्यों करता है?6. हिज़्बुल्लाह और इसराइल के बीच क्या टकराव बढ़ेगा?

इन धमाकों में लेबनान में ईरानी राजदूत भी घायल हुए हैं.

लेबनान के हथियारबंद समूह हिज़्बुल्लाह ने इन धमाकों के लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है. इसराइल ने इन धमाकों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

फोन का इस्तेमाल बढ़ने से पहले संदेश देने के लिए पेजर का इस्तेमाल हुआ करता था.

- Advertisement -

इसके ज़रिए लिखित या ऑडियो मैसेज भेजकर संदेश दिया जाता है. हिज़्बुल्लाह अपने लड़ाकों को सुरक्षा कारणों से पेजर इस्तेमाल करने के लिए कहता रहा है.

ऐसे में इन पेजर धमाकों के बाद से कई सवाल पूछे जा रहे हैं. ऐसे ही छह अहम सवालों के जवाब जानिए.

1. लेबनान में पेजर धमाके: कब और क्या हुआ?

17 सितंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3.45 बजे पेजर में धमाके शुरू हुए.

चश्मदीदों ने बताया कि लोगों की जेब से पहले धुआं निकलना शुरू हुआ. फिर धमाके हुए. इन धमाकों से पटाखे फटने और गोलियां चलने जैसी आवाज़ें आईं.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति जब दुकान पर खड़ा था, तब उसकी पतलून में विस्फोट होता दिखा.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, शुरुआती धमाके के एक घंटे बाद तक कई धमाके हुए.

इन धमाकों के बाद लेबनान के अस्पतालों में घायलों का पहुंचना शुरू हुआ.

इन धमाकों को हिज़्बुल्लाह के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है.

2. पेजर फटे कैसे?

जानकारों ने इन धमाकों पर हैरत जताई है.

जानकारों का कहना है कि अपने सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर हिज़्बुल्लाह ख़ुद पर गर्व करता रहा है.

कुछ जानकारों का कहना है कि संभव है कि पेजर को हैक किया गया हो और बैट्री ज़्यादा गर्म हो गई हो. इस कारण पेजर डिवाइस फट गई हो. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है.

लेकिन कुछ जानकारों ने ऐसी आशंकाओं से इनकार किया है.

कुछ विशेषज्ञों ने कहा है कि हो सकता है कि जब पेजर सप्लाई किए गए हों, उसी दौरान किसी तरह की सेंध लगाई गई हो. इसके तहत पेजर में कुछ गड़बड़ी की गई होगी.

ऐसे हमलों के ख़तरे बीते कुछ वक़्त में बढ़े हैं. इसके तहत जब कोई प्रोडक्ट बनाया जा रहा होता है, उसी दौरान कुछ गड़बड़ी कर दी जाती है. इससे हैकर्स का काम आसान हो जाता है.

मगर ऐसे हमले ज़्यादातर सॉफ्टवेयर के ज़रिए किए जाते हैं. हार्डवेयर यानी पेजर जैसे उपकरणों की सप्लाई चेन पर हमला करने के मामले कम ही हुए हैं.

अगर पेजर वाले मामले में भी सप्लाई चेन पर हमला हुआ है तो इसका मतलब है कि बड़े स्तर पर ऑपरेशन किया गया होगा.

ब्रितानी सेना से जुड़े रहे एक एक्सपर्ट ने पहचान छिपाए रखने की शर्त पर बीबीसी से कहा- हो सकता है कि इन पेजर्स में 10 से 20 ग्राम हाई क्वालिटी का विस्फोटक चुपके से फिट कर दिया गया हो. इस विस्फोटक को किसी संदेश के ज़रिए फोड़ा गया हो, जैसे- अल्फान्यूमरिक मैसेज.

3. पेजर धमाकों में चोटिल कौन हुआ?

हिज़्बुल्लाह से जुड़े सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया- मारे गए लोगों में से दो व्यक्ति हिज़्बुल्लाह के दो सांसदों के बेटे हैं. इनका कहना है कि हिज़्बुल्लाह सदस्य की एक बेटी भी मारी गई है.

घायलों में लेबनान में ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी भी शामिल हैं. ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राजदूत की चोटें मामूली हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया- हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को इन धमाक़ों में किसी तरह का नुक़सान नहीं पहुंचा है.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबैद ने कहा- जो लोग घायल हुए हैं, उनमें ज़्यादातर के चेहरे और हाथों में चोट आई है.

बीबीसी न्यूज़आर कार्यक्रम में अबैद ने कहा, ”धमाकों से लोगों की उंगलियों, आंखों पर भी चोटें आई हैं.”

उन्होंने कहा, ”अस्पताल के इमरजेंसी रूम में मौजूद लोग सादे लिबास में दिखे हैं. ऐसे में ये बताना मुश्किल है कि ये लोग पूरी तरह से हिज़्बुल्लाह के हैं या आम लोग हैं.”

मंत्री ने कहा, ”हम देख रहे हैं कि कुछ बुजुर्ग हैं और कुछ नौजवान. मरने वालों में एक बच्चा भी है. कुछ स्वास्थ्यकर्मी भी हैं.”

ये धमाके लेबनान के बाहर भी हुए हैं. सीरिया में मानवाधिकारों पर नज़र रखने वाली एक संस्था की मानें तो सीरिया में 14 लोग घायल हुए हैं.

4. धमाकों के लिए कौन ज़िम्मेदार?

अभी तक इन धमाकों की किसी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि लेबनान के प्रधानमंत्री और हिज़्बुल्लाह ने इसराइल पर आरोप मढा है.

प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने कहा है कि ये धमाके लेबनान की संप्रभुता पर गंभीर हमला है और ये हर तरह से अपराध है.

इसराइल पर हमले का आरोप लगाते हुए हिज़्बुल्लाह ने बयान जारी किया है. हिज़्बुल्लाह ने कहा- इस आपराधिक कृत्य, जिसमें नागरिक भी मारे गए हैं, उसके लिए इसराइल पूरी तरह ज़िम्मेदार है.

बयान के मुताबिक़, ”विश्वासघाती और अपराधी दुश्मन को इसकी सज़ा मिलेगी.”

इसराइल की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. मगर ज़्यादातर जानकार इस बात पर सहमत दिखते हैं कि इसके पीछे इसराइल हो सकता है.

लेनकास्टर यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रोफ़ेसर सिमन मेबन ने बीबीसी से कहा, ”हम जानते हैं कि इसराइल हमलों के लिए तकनीक का सहारा लेता रहा है. मगर ऐसा हमला पहले कभी नहीं हुआ.”

ब्रिटेन के चैटम हाउस की लीना ख़ातिब ने कहा है कि ये हमला दिखाता है कि इसराइल हिज़्बुल्लाह के कम्युनिकेशन नेटवर्क में भीतर तक घुसा हुआ है.

5. हिज़्बुल्लाह पेजर्स का इस्तेमाल क्यों करता है?

हिज़्बुल्लाह बातचीत के लिए पेजर्स का इस्तेमाल करता है ताकि इसराइल लोकेशन का पता नहीं लगा सके.

पेजर एक वायरलेस टेली कम्युनिकेशन डिवाइस होता है. इससे वॉइस मैसेज और लिखित मैसेज के ज़रिए बात होती है.

मोबाइल फोन इस मामले में ख़तरनाक होता है क्योंकि उससे लोकेशन का पता चल जाता है.

इसराइल ने चरमपंथी संगठन हमास के बॉम्ब-मेकर याह्या अय्याश को 1996 में मारा था.

तब याह्या के हाथ में मोबाइल से ही धमाका हुआ था. लेकिन हिज़्बुल्लाह ने समाचार एजेंसी एपी से कहा है कि ये पेजर्स नए ब्रैंड के हैं और इनका इस्तेमाल पहले नहीं किया था. सीआईए की पूर्व एनालिस्ट एमिली हार्डिंग ने बीबीसी से कहा, ”पेजर्स में धमाका हिज़्बुल्लाह के लिए बहुत ही शर्मनाक है. इस स्तर पर सुरक्षा की सेंध ने हिज़्बुल्लाह के पूरे तंत्र पर सवालिया निशान लगा दिया है.”

6. हिज़्बुल्लाह और इसराइल के बीच क्या टकराव बढ़ेगा?

हिज़्बुल्लाह ईरान का सहयोगी है और ईरान की इसराइल से खुलेआम दुश्मनी है.

इसराइल की उत्तरी सीमा से हिज़्बुल्लाह अक्सर रॉकेट और मिसाइलों से हमले करता रहता है.

इसराइल की उत्तरी सीमा के पास रहने वाले दोनों तरफ़ के लोगों को इस जंग के कारण विस्थापित होना पड़ा है.

इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने उत्तरी सीमा से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाला है. इसके बाद ही पेजर्स धमाके हुए हैं.

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी अधिकारियों से कहा था कि सुरक्षा के लिए जो भी ज़रूरत होगी, उसे हर हाल में किया जाएगा.

इससे पहले सोमवार को इसराइल की सुरक्षा एजेंसी ने कहा था कि उसके एक पूर्व अधिकारी को हिज़्बुल्लाह ने मारने की कोशिश की थी,जिसे नाकाम कर दिया गया था.

भारी तनाव के बीच इसराइल और हिज़्बुल्लाह पूरी तरह से युद्ध में शामिल होने की बजाय एक दूसरे पर वार कर रहे हैं. लेकिन डर है कि मामला हाथ से निकल न जाए.

हिज़्बुल्लाह ने 17 सितंबर को पेजर धमाके का बदला लेने की चेतावनी दी है.


Share News
Chat on WhatsApp

editor September 18, 2024
Share this Article
Facebook TwitterEmail Print

Latest Post

बीकाणा अपडेट: हादसे, अपराध और कार्रवाईयों से भरा रहा दिन
बीकानेर
जबरन कब्जे का मामला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बीकानेर
बीकानेर में एसीबी का ट्रैप, जीएसटी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
बीकानेर
राजस्थान VDO रिजल्ट 2025 पर अपडेट: आज नहीं आएगा परिणाम
राजस्थान
विधायक निधि घोटाला: सदाचार समिति करेगी आरोपित विधायकों की जांच
राजस्थान
राजस्थान के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की नई तिथि घोषित
राजस्थान शिक्षा
पुण्य तिथि पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को राष्ट्र की श्रद्धांजलि
देश-दुनिया
राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी संत डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन
देश-दुनिया

You Might Also Like

देश-दुनिया

पुण्य तिथि पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को राष्ट्र की श्रद्धांजलि

Published December 15, 2025
देश-दुनिया

राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी संत डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन

Published December 15, 2025
देश-दुनिया

हजार करोड़ साइबर ठगी का चीन लिंक, CBI ने 111 फर्जी कंपनियों का खुलासा

Published December 14, 2025
देश-दुनियाराजनीति

केरल पंचायत चुनाव में बीजेपी की सोनिया गांधी को मिली हार

Published December 13, 2025
Khabar21
Follow US

© Copyright 2022, All Rights Reserved Khabar21 | Designed by Uddan Promotions Pvt. Ltd.

  • About Us
  • Contact
  • Privacy Policy
Join WhatsApp Group

Removed from reading list

Undo
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?