


अमेरिकी सीक्रेट सर्विस का कहना है कि उन्हें एलन मस्क के अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बारे में किए गए ट्वीट की जानकारी मिल गई है।
एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि कोई भी राष्ट्रपति जो बाइडन या उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की हत्या का प्रयास नहीं कर सकता.
हालांकि बाद में मस्क ने अपने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया और कहा कि ये केवल एक मज़ाक था.
मस्क ने यह ट्वीट रविवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड पर पर हमले की कोशिश की ख़बरों के एक घंटे बाद किया था.
- Advertisement -

एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक माने जाते हैं और ट्रंप ने उनको भरोसा दिलाया है कि अगर वे दूसरी बार जीतते हैं तो वे मस्क को सरकारी दक्षता आयोग के संचालन की ज़िम्मेदारी सौंप देंगे.
मस्क के ट्वीट की कई सारे ‘एक्स’ यूजर्स ने भी आलोचना की. इसके अलावा व्हाइट हाउस ने उनकी इस पोस्ट को लेकर कहा कि इस तरह की बयानबाज़ी करना ग़ैर-ज़िम्मेदाराना है.