


भैरुनाथ जा रहे भक्तो को कार द्वारा कुचलने की खबर सामने आई हैं। घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की हैं। जहाँ पर तोलियासर धाम में दर्शनार्थ सैंकड़ों संख्या में भक्त श्रीडूंगरगढ़ से तोलियासर के लिए पैदल रवाना हो गए।
करीब 4:30 बजे तोलियासर कांकड़ भैरुजी मंदिर हुए एक सड़क हादसे में तेज तीन महिलाओं को कुचल दिया। घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई व तीन में से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना इतनी दर्दनाक थी की एक महिला के शव के तो टुकड़े बिखर गए व कई फीट दूरशरीर से कटे हुए पैर मिले है।