


पीएम नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे की चर्चा अब तक जारी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 26 अगस्त को पीएम मोदी से जब फ़ोन पर बात की, तो उनके यूक्रेन दौरे को लेकर भी चर्चा हुई.
भारत के विदेश मंत्रालय के जारी बयान के मुताबिक़, पीएम मोदी ने बाइडन को यूक्रेन दौरे के बारे में जानकारी दी.

पीएम मोदी ने बातचीत और कूटनीति के ज़रिए समाधान तलाशने की अपनी नीति को दोहराया. उन्होंने इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता के जल्द लौटने को लेकर अपना पूरा समर्थन देने की बात कही.
- Advertisement -
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने भी पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे, वहां मानवीय मदद पहुंचाने और शांति को लेकर भारत की कोशिशों की तारीफ़ की.