


भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर पर गणपति पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने से इस सप्ताह विवाद पैदा हो गया।
11 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वो मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर पर उनके परिवार के साथ गणपति पूजा में शामिल होते देखे जा सकते हैं.
देश के संविधान में उल्लेख किए गए लोकतंत्र के तीन स्तंभ- न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका की स्वतंत्रता को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ज़रूरी माना गया है.

प्रधानमंत्री के पद पर बैठे हुए व्यक्ति के चीफ़ जस्टिस के घर पर जाने को लेकर विपक्ष ने न्यायपालिका की स्वायत्तता और विश्वसनीयता पर सवाल उठाए.