


आज के डिजिटली जमाने में लोग अपने पर्स में पैसे कम ही रखते हैं. जहां जरूरत पड़ी यूपीआई से लेन-देन कर दिया. पहले इसके जरिए भुगतान की सीमा एक लाख तक ही थी, लेकिन एनपीसीआई ने अब यह लिमिट बढ़ा दी है. यूपीआई चलाने वाली एजेंसी एनपीसीआई ने कुछ स्थितियों के लिए यह लिमिट बढ़ाई है, जो रविवार 15 सितंबर से लागू हो रही है.
बता दें, यूपीआई के जरिए अब आसानी से पांच लाख तक के लेन-देन किए जा सकते हैं. एनपीसीआई ने अपने नए सर्कुलर को जारी करते हुए बताया कि केवल कुछ ही श्रेणियों में ही यह भुगतान किया जा सकेगा. आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने पिछले महीन 8 अगस्त को हुई मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में इस बात का ऐलान किया था कि यूपीआई के जरिए लेन-देन की सीमा को एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख तक किया जाएगा, जिसे अब रविवार से लागू किया जा रहा है. उन्होंने बताया था कि यूपीआई के द्वारा भुगतान प्रॉसेस को आने वाले समय में और आसान बनाया जाएगा.
इन श्रेणियों में कर सकेंग लेन-देन
टैक्स का भुगतान, केवल रजिस्टर्ड बिजनेसमैन पर ही यह नियम लागू होगा.
- Advertisement -

मेडिकल बिल का भुगतान करने के लिए यह सुविधा मिलेगी.
शिक्षा संस्थानों में फीस पेमेंट किया जा सकता है.
आईपीओ और सरकारी प्रतिभूति को खरीदने में इसका प्रयोग होगा.