


सरयूपारीण समाज द्वारा T 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
बीकानेर – आज सादुल क्लब ग्राउण्ड पर सरयूपारीण ब्राह्मण समाज द्वारा आचार्य उमाशंकर पाण्डेय स्मृति संस्थान के सौजन्य से आयोजित T 20 क्रिकेट प्रतियोगिता बड़े उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुई। जिसमें यलो(Yellow )वारियर्स ने ह्वाइट(White) वारियर्स ने को पांच विकेट से पराजित किया।मैच का उत्साह देखते बन रहा था।सभी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खिलाड़ी पूरे जुनून के साथ डटे रहे।इतनी विषम परिस्थितियों में ईश्वर की कृपा रही।मैच बड़ी सफलता से सम्पन् हुआ।यलो(Yellow )वारियर्स के कप्तान रजत चतुर्वेदी को विजेता की ट्रॉफी दी गई, सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरुण पांडेय द्वारा सम्मानित अथितियो का आभार व्यक्त किया गया
