

सीएम भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया-जापान की यात्रा पर रवानाः राइजिंग राजस्थान समिट के लिए निवेशकों को करेंगे आमंत्रित; कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे
राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर पहली अंतरराष्ट्रीय इंवेस्टर्स मीट की शुरुआत होने जा रही है। सीएम भजनलाल शर्मा इस इंवेस्टर्स मीट को संबोधित करेंगे और ग्लोबल कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करके उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।। इसे लेकर सीएम प्रतिनिधि मंडल के साथ रविवार को दक्षिण कोरिया और जापान के लिए रवाना हुए।
जयपुर एयरपोर्ट से सीएम भजनलाल शर्मा चार्टर प्लेन से दिल्ली गए। दिल्ली से शाम को वे दक्षिण कोरिया के लिए रवाना होंगे। इससे पहले सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर मंत्री अविनाश गहलोत, जवाहर सिंह बेदम, सीएस सुधांश पंत, डीजीपी यूआर साहू सहित कई विधायक और अधिकारी सीएम से मिले।
सीएमके नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल 9 से 14 सितंबर तक इन दोनों देशों की यात्रा पर रहेगा। प्रतिनिधि मंडल में डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, उद्योग और वाणिज्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा, रीको और बीआईपी के अधिकारी
- Advertisement -
जयपुर एयरपोर्ट पर रवानगी से पहले कई मंत्री-विधायक, सीएस और
डीजीपी सीएम भजनलाल शर्मा से मिले।
ग्लोबल कंपनियों को निवेश के लिए करेंगे आमंत्रित मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के व्यापार जगत के अधिकारियों से मुलाकात करेगा। उन्हें राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेगा। प्रतिनिधिमंडल जापान की राजधानी में ‘नीमराना दिवस’ समारोह में भी भाग लेगा।
नीमराना राजस्थान के अलवर में एक जापानी औद्योगिक क्षेत्र है, जिसमें कई जापानी कंपनियां काम करती हैं। दक्षिण कोरिया और जापान के इस दौरे में मुख्यमंत्री इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्टील, ऑटो मोटिव, अक्षय ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स, उद्योग और शिक्षा क्षेत्र की कई कंपनियों के अधिकारियों से भी मिलेंगे। उन्हें राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे।
इन्वेस्टर्स मीट के दौरान राजस्थान में निवेश के लिए मुख्य
फोकस क्षेत्र इन्फ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण,
शिक्षा, रसायन, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम और डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग, स्टोन होंगे। प्रतिनिधिमंडल जापान यात्रा के दौरान प्रवासी राजस्थानियों (एनआरआई) के एक समूह से भी मिलेगा और कार्यक्रमों में भी भाग लेगा।
प्रतिनिधि मंडल पॉस्को इंटरनेशनल, डाइकिन, हिताची, बेल्टेक्नो, सैमसंग हेल्थकेयर, हनवा सॉल्यूशन जैसी कई
जापानी-कोरियाई फर्मों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा।
दक्षिण कोरिया में होगी दो राउंड टेबल मीटिंग
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में प्रतिनिधि मंडल दो
राउंड-टेबल मीटिंग में भी भाग लेगा। इसमें पहला राउंड-टेबल टूरिज्म एसोसिएशन के साथ और दूसरा राउंड-टेबल कोरियन स्टोन एसोसिएशन के साथ आयोजित होगा। प्रतिनिधिमंडल और अन्य उद्योग प्रतिनिधियों के लिए जापान में भारत के
राजदूत सिबी जॉर्ज और दक्षिण कोरिया में भारत के राजदूत

अमित कुमार की ओर से स्पेशल डिनर ‘भी रखा जाएगा।
समिट को लेकर मुंबई में पहली इन्वेस्टर्स मीट आयोजित हुई थी, जिसे
सीएम भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया था।
सरकार देश और दुनिया में आयोजित कर रही इन्वेस्टर्स मीट राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की तैयारी के सिलसिले में राज्य सरकार देश और दुनिया के कई शहरों में इन्वेस्टर्स मीट आयोजित करने जा रही है। विदेशों में यह
इन्वेस्टर्स मीट दक्षिण कोरिया, जापान, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कतर, सऊदी अरब,
सिंगापुर में आयोजित होगी।
वहीं देश में मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई जैसे वाणिज्यिक केंद्रों पर इन्वेस्टर्स मीट आयोजित करने की योजना है। पिछले महीने मुंबई में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की पहली घरेलू इन्वेस्टर्स मीट आयोजित हुई थी। जिसमें 4.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश संबंधित एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे।
इंवेस्टर मीट के जरिए सीएम भजनलाल शर्मा ने उद्योगपतियों से मुलाकात
की थी।
दिसंबर में आयोजित होगी राइजिंग राजस्थान समिट राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का
आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा। समिट में कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हील्स), इन्फ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन सहित
कई सेक्टर्स पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।
समिट का आयोजन राजस्थान सरकार के उद्योग एवं
वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट
कॉपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहाहै,
जिसका नोडल विभाग बीआईपी है।