


विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का हुआ विस्तार पारीक व पीपलवा सहित कई लोगों को मिली जिम्मेदारी
बीकानेर 1 सितंबर 2024 – विप्र फाउंडेशन बीकानेर संगठनात्मक बैठक राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी भंवर पुरोहित की अध्यक्षता में गजनेर रोड़ स्थित डेहरू माता मंदिर परिसर में सक्रिय विप्र बन्धुओ की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
प्रदेश संगठन मंत्री दीपक हर्ष ने बताया कि राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी भंवर पुरोहित की अनुमोदन उपरांत प्रदेश अध्यक्ष धनसुख सारस्वत व युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा की अनुशंसा पर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश पुरोहित ने युवा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें पंकज पीपलवा को संगठन महामंत्री व नवनीत पारीक को जिला महामंत्री,श्रीप्रकाश उपाध्याय वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अश्विनी पारीक,युवराज व्यास,सौरभ पारीक,हिमांशु सारस्वत,सौरभ पारीक उपाध्यक्ष आई.टी,सचिव हिमांशु जाजड़ा, विजय ओझा,आशीष शर्मा,सह-सचिव राम सारस्वत,गोपाल पुरोहित,गणेश पुरोहित,खेल प्रकोष्ठ संयोजक भैरूरतन ओझा सह-संयोजक नारायण शर्मा आई टी प्रभारी पियूष जोशी आईटी संयोजक शरद पारीक सह-संयोजक मोहित चुरा सोशल मीडिया विभाग संयोजक अभिषेक पारीक सह-संयोजक सोनू जोशी महाविधालय विधार्थी प्रमुख मोहित बापेउ वरिष्ठ सदस्य गौरी शंकर व्यास सदस्य तपेश पारीक,कृष्णा जाजड़ा,राम जोशी,भैरूरतन पुरोहित,राधेमोहन पुरोहित,अभिषेक आचार्य,भवानी शंकर सेवग, राजकुमार भदानी, लकी सारस्वत,गोपाल कृष्ण व्यास,जीतेन्द्र भादानी,आशीष जोशी,महेश ओझा,मोहित जाजड़ा,योगेश शर्मा,जीतेन्द्र सारस्वत को जिम्मेदारी दी गयी !
- Advertisement -

पुरोहित ने बताया की सभी युवा साथियों की समाज के प्रति निष्ठा व कार्य करने की लगन को देखते हुवे जिम्मेदारियां दी गई है। तथा साथ ही यह संकल्प भी दिलाया गया की समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने में लगातार कार्य करेंगे तथा संगठन की नीतियों के अनुरूप कार्य करेंगे।