अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के बाद कनाडा भी चीन में बने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने जा रहा है. कनाडा चीन में बने स्टील और एल्यूमीनियम पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाएगा.
कनाडा,अमेरिका और यूरोपियन यूनियन का आरोप है कि चीन अपने इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को भारी सब्सिडी दे रहा है.
इससे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में चीन की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां अपनी गाड़ियां सस्ते में बेचने के बावजूद टिकी हुई हैं.
इससे पश्चिमी देशों के लिए इस बाज़ार में चीनी कंपनियों का मुक़ाबला करना मुश्किल होता जा रहा है.
- Advertisement -
अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और कनाडा की ओर से चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैरिफ़ लगाने के फैसले के बाद चीन ने इन देशों पर संरक्षणवाद का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि ये डब्ल्यूटीओ नियमों के ख़िलाफ़ है.

