


गर्मी धीरे-धीरे सिर उठाने लगी है। आसमान साफ हुआ तो तापमान की सुई ऊपर की ओर बढ़ने लगी। रविवार को ही दिन का पारा 36.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। दरअसल रात में हलकी फुहारें गिरीं। बादल भी छाए रहे। हालांकि बारिश की संभावना अब नहीं है। मौसम विभाग ने भी इसका इनपुट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। आने वाले सात दिन तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसलिए सोमवार को सुबह से ही धूप निकली। दोपहर तक धूप तेज होती गई। इसीलिए दिन का पारा बढ़ गया। हालांकि जो तापमान सोमवार को दर्ज किया गया वो सामान्य से एक डिग्री अभी भी कम है। अगस्त के तीसरे सप्ताह में दिन का पारा 37.2 डिग्री होना चाहिए। बीती रात का न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रिकार्ड किया गया।
