एमजीएसयू की कल होने वालीं सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दिया गया। ये परीक्षा अब 25 अगस्त को आयोजित होगी।बताया जा रहा कि 21 अगस्त को देश व्यापी बंद के चलते य़ह निर्णय लिया गया हैं।
देखना यह है कि कलेक्टर के द्वारा भी ऐसा कोई आदेश समस्त स्कूलों को लेकर निकाला जाता है क्या l क्योंकि कल बच्चो की स्कूलों को लेकर अभिभावक भी बहुत परेशान है l

