


राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में सत्र 2024-25 के लिए सीधे प्रवेश के आवेदन 20 अगस्त से किए जा सकेंगे। प्राचार्य केके सुथार ने बताया कि द्वितीय वर्ष डिप्लोमा में प्रवेश की की प्रक्रिया प्रक्रिया 20 से 23 अगस्त तक तथा प्रथम वर्ष डिप्लोमा में प्रवेश 22 से 27 अगस्त तक किए जा सकेंगे। द्वितीय वर्ष के लिए 12वीं (पीसीएम), आईटीआई, 12वीं वोकेशनल, डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी तथा प्रथम वर्ष के लिए दसवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रवेश के पात्र होंगे।
