

पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट की भारत वापसी हो चुकी है.
शनिवार को भारत आने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, “उन्होंने गोल्ड मेडल नहीं दिया तो क्या हुआ, हमारे अपनों ने हमें गोल्ड से भी ऊपर नवाज़ा है. ये गोल्ड, ये इज्जत और ये मान सम्मान हजारों ओलंपिक गोल्ड मेडल इसके आगे फीके हैं.”
इससे पहले भारत वापस आने के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक़्त और उसके बाद भी क़ाफी देर तक विनेश भावुक रहीं और उनकी आंखों से आंसू निकलते रहे.

विनेश एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही अपनी मां से लिपटकर रोने लगीं थीं.
- Advertisement -
एयरपोर्ट पर ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक, पहलवान बजरंग पुनिया और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत सैकड़ों लोगों ने विनेश फोगाट का स्वागत किया था.