प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया है कि उन्हें बांग्लादेश के प्रधान सलाहकार मोहम्मद यूनुस का फ़ोन आया था.
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन और अंतरिम सरकार के गठन के बाद मोहम्मद यूनुस और पीएम मोदी की बीच ये पहली बातचीत है.
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “मेरे पास मोहम्मद यूनुस का फोन आया. इस दौरान हम दोनों ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर बात की.”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए मैंने भारत का समर्थन दोहराया है. उन्होंने (मोहम्मद यूनुस) बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है.”
- Advertisement -
बांग्लादेश में आरक्षण के ख़िलाफ़ चले प्रदर्शनों के बाद पांच अगस्त को शेख़ हसीना से बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था. उसके बाद वे भारत आ गई थीं.
अब बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार है जिसके मुखिया मोहम्मद यूनुस हैं. यूनुस एक विख्यात अर्थशास्त्री हैं जिन्हें नोबेल पुरस्कार से भी नवाजा गया है.

