


एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया लेकिन मरुधरा में इंद्र देवता की मेहरबानी रुक ही नहीं रही है. पूरे राजस्थान में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है. कई जगहों पर बाढ़ की स्थितियां हैं. जलभराव से परेशान लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. कई जगहों पर बिजली गुल कर दी गई है. हादसों से निपटने के लिए सभी जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर हैं लेकिन मौसम विभाग की मानें तो मानसून का कहर अभी जारी रहेगा.
राजस्थान में इस बार मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. कई जिलों में बादलों की ताबड़तोड़ बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. तेज बारिश से ग्रामीण के साथ-साथ शहरी इलाके काफी प्रभावित हो रहे हैं. निचले इलाकों में पानी भर चुका है. वहीं, मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, अभी बारिश कम होने के आसार नहीं हैं. 3-4 दिनों तक और राजस्थानियों को झमाझम बारिश का कहर झेलना होगा.

आजादी दिवस पर आज राजस्थान में फिर बारिश का कहर देखने को मिलेगा. जयपुर, झुंझुनू, सीकर, नागौर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट इन सभी जिलों में मध्यम से भारी और अति भारी बारिश की संभावना है. वहीं अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, झालावाड़ कोटा, करौली, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर जोधपुर जालौर पाली श्रीगंगानगर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.