कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फ़ॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के ख़िलाफ़ की गई अपील ख़ारिज कर दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा है कि वो इस फ़ैसले से बेहद निराश हैं.
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “माना पदक छीना गया तुम्हारा इस अंधकार में, हीरे की तरह चमक रही हो आज पूरे संसार में. विश्व विजेता हिंदुस्तान की आन बान शान, रुस्तम-ए-हिंद विनेश फोगाट आप देश की कोहिनूर हैं. पूरे विश्व में विनेश फोगाट, विनेश फोगाट हो रही है. जिनको मेडल चाहिए, खरीद लेना 15-15 रुपए में.”
बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा, ‘हमारे लिए यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर वो फ़ाइनल तक गई होतीं तो हम ओलंपिक में गोल्ड जीत सकते थे. हम विनेश के साथ हैं और उनका हमेशा समर्थन करेंगे.’
- Advertisement -
विनेश फोगाट ने अयोग्य ठहराने और संयुक्त रूप से रजत पदक देने की मांग की थी जिस अपील को सिंगल आर्बिटरेटर (एक जज) ने ख़ारिज कर दिया.
सीएएस ने पहले ये फ़ैसला 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया था. लेकिन इस बीच 14 अगस्त को उनके ख़िलाफ़ फैसला सुना दिया.
इससे पहले 9 अगस्त को आर्बिट्रेशन कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की थी. इस दौरान विनेश भी वर्चुअली मौजूद थीं. वहीं, 13 अगस्त को भी इस मामले की सुनवाई हुई थी.
विनेश ने यह अपील यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) के ख़िलाफ़ की थी.

