कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में नौ अगस्त को एक पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.
इस घटना के खिलाफ देश भर के डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं
आम लोग इलाज के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल पहुंचे. ये वही अस्पताल है जहां घटना हुई थी.
एएनआई से बाचतीच में लोगों ने कहा कि वो दो घंटे से इंतज़ार कर रहे हैं. नहीं पता कि अस्पताल खुला है या बंद.
- Advertisement -
महाराष्ट्र में जीएमसीएच (गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल) की ओपीडी के सामने डॉक्टर और मेडिकल छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे एक डॉक्टर ने एएनआई से कहा कि वो देशव्यापी हड़ताल में शामिल हुए हैं. महाराष्ट्र के सभी सरकारी अस्पतालों के सभी रेजिडेंट डॉक्टर आज सेवाएं निलंबित कर रहे हैं. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी.
विरोध प्रदर्शन में दिल्ली और बिहार के डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने भी हिस्सा लिया.
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल, एम्स और बिहार के एम्स के डॉक्टर भी हड़ताल पर हैं.
हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की मांग है कि घटना की सीबीआई जांच की जाए.
देश भर में हड़ताल का एलान
एफएआईएमए (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) ने 13 अगस्त से देश भर में हड़ताल का एलान किया था.
इसमें देश भर में ओपीडी सेवाओं को बंद करने को कहा गया.
इससे पहले एफओआरडीए (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने भी एलान किया था कि देश भर में हड़ताल की जाएगी.

