छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग अब जोर पड़ कर रही है। प्रदेशभर में अलग-अलग संगठनों के छात्र विरोध-प्रदर्शन सरकार से चुनाव बहाल करने की मांग कर रहे है। इसी क्रम में सोमवार को बीकानेर के डूंगर महाविद्यालय में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने हाइवे को भी जाम किया। वहीं, एनएसयूआई नेता श्रीकृष्ण गोदारा के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय कोलायत में छात्रों के साथ विरोध-प्रदर्शन किया। यहां छात्रों ने कॉलेज की तालाबंदी कर प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। प्रदर्शन करने वालों में मोहित सैन, महेंद्र कांटिया, राहुल सैन, इंसाफ ख़ान, राजेश, दीपक दर्जी आदि छात्र नेता उपस्थिति थे।

