जिला कलेक्टर के निर्देशों पर ऑपरेशन ब्लैक हंटर अभियान के तहत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग व औषधी नियंत्रण विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध व फर्जी तरीके से चलाये जा रहे चिकित्सा क्लिनिक पर कार्यवाही की है।सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फड़ बाजार में कच्छावा क्लिनिक पर यह कार्यवाही की गई है।क्लिनिक को लेकर बार-बार शिकायतें मिल रही थी। जिस पर आज संयुक्त रूप से टीम ने मौके पहुंचकर देखा तो मौके पर ड्रीप लगाते
हुए मरीज मिले। अवैध रूप से यहां दवाईयां मिली, जिनका कोई वाउचर व बिल नहीं मिला। यहां काम करने वाले डॉक्टर के पासलईसेंस नहीं था, इसके अलावा काम करने वाले नर्सिंग कर्मचारियों के पास डिग्री नहीं है। साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट का संधारण है। साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट का संधारण भी नियमानुसार नहीं किया जा रहा था। सीएमएचओ ने बताया कि इस तरह गैर कानूनी रूप से इस क्लिनिक को संचालित किया जा रहा था। जिस पर जोईंट टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए क्लिनिक को सीज किया गया है। सीएमएचओ ने बताया कि क्लिनिक संचालक पर राजकीय नियमों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि संचालक को फोन कर मौके पर बुलाया गया, लेकिन दो घंटे से इंतजार कर रहे हैं अभी तक आया नहीं है।

